पीलीभीत, जुलाई 1 -- पीलीभीत जिला सहकारी बैंक शाखा पीलीभीत से संबद्ध छह समितियों में से चार समितियों ने बैंक की मांग के अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली कर ली है। इसके लिए शाखा प्रबंधक देवेंद्र जोशी, शाखा प्रबंधक सौरभ गंगवार, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता कमलेश सिंह ने बी पैक्स बिठौरा कलां सचिव मनोज कांत मिश्र, बी पैक्स कल्यानपुर नौगवां के सचिव आनंद कुमार वर्मा, बी पैक्स लौकहा के सचिव कृष्ण कुमार गंगवार, बी पैक्स अजीतपुर के सचिव अभिनव यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उनके कार्य की सराहना की गई। बैंक के सभापति सत्यपाल गंगवार, सहायक आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार सिंह, सचिव और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बैंक स्टाफ, समिति स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी। पीलीभीत शाखा की भी वसूली 97 प्रतिशत तक पहुंच गई। इस मौके पर केपी सिंह, शशिमंगल...