बिजनौर, अक्टूबर 7 -- महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 (नारी,सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालंबन) अभियान के अंतर्गत विवेक कॉलेज बिजनौर में आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम जसजीत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में डीएम जसजीत कौर द्वारा महिला सशक्तिकरण, स्वलांबन एवं आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी सीडीपीओ भावना भारद्वाज को प्रशस्ति पत्र देकर डीएम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय धर्मनगरी बिजनौर की छात्राओं ने बाल विवाह की थीम पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा सन्देश दिया कि कम उम्र में बालिकाओं का विवाह करना एक अभिशाप है। आज समाज में बदलाव की आवश्यकता है। कार्यक्रम में जादूगर द्वारा जादू शो के मा...