पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षणअभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनका उत्साहवर्धन किया गया। डीएम ने कहा कि 55 फीसद से अधिक कार्य होने के बाद अब शेष बचे 44 फीसद काम को गति और पारदर्शिता के साथ कराने के लिए सभी को टीम भावना से काम करने को कहा गया है। गांधी सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम प्रसून द्विवेदी, एडीएम न्यायिक रोशनी यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएलओ को सम्मानित किया, जिसमें राहुल राठी, यशपाल, सचिन कुमार कठेरिया, नरेश चंद्र, अमानत रसूल, राम सनेही, मीनू गोस्वामी, सूरजपाल आदि शामिल रहे। इनके द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में दिएगए दायित्व को सर्वप्रथम पूर...