पीलीभीत, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में लव कुमार, दिशा देवी, खुशी व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ऊरुज फातिमा, फिरोज, दक्ष राजपूत एवं स्लोगन प्रतियोगिता में शिवानी, अनामिका वर्मा, अनन्या को को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने व सराहनीय योगदान देने वाले जिला नोडल अधिकारी/एसएन इंटर कालेज के शिक्षक इंतजार ख़ान को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...