धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद सितंबर महीने में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 30 रेल कर्मचारियों को सोमवार को डीआरएम अखिलेश मिश्र ने रेल प्रबंधक कार्यालय में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संरक्षा पुरस्कार पाने वाले कर्मचारियों ने धनबाद मंडल के विभिन्न खंडों में रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल तथा अन्य संरक्षा संबंधी कार्यों का पता लगाया, जिससे रेल परिचालन में आने वाली दुर्घटनाओं को टाला गया। इस अवसर पर एडीआरएम अमित कुमार, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...