धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीआरएम कार्यालय सभागार में सोमवार को संरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। डीआरएम अखिलेश मिश्र ने डिवीजन के 27 कर्मचारियों को मई माह में सेफ्टी सहित अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों ने विभिन्न रेल खंडों में रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल तथा अन्य संरक्षा संबंधी कार्यों का पता लगाया, जिससे रेल परिचालन में आनेवाली समस्याओं और दुर्घटनाओं को टाला जा सका। सम्मान समारोह में एडीआरएम विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम इकबाल, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। - 37 रेल कर्मचारियों को दी गई विदाई धनबाद। रेलवे से जून महीने में सेवानिवृत्त होने वाले 37 कर्मचारियों को सोमवार को भावभीनी विदाई द...