धनबाद, मई 7 -- धनबाद उत्कृष्ट कार्य करनेवाले धनबाद रेल मंडल के कर्मचारियों को मंगलवार को डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अप्रैल माह में संरक्षा संबंधी कार्य के लिए डिवीजन के 28 कर्मचारियों का चयन किया गया था। इन कर्मचारियों ने धनबाद मंडल के विभिन्न खंडों में रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल तथा अन्य संरक्षा संबंधी कार्यों का पता लगाया, जिससे दुर्घटनाओं को टाला गया। इस अवसर पर एडीआरएम विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम इकबाल, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन प्रदीप कुमार, सीनियर कमांडेंट अनुराग मीणा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...