मुरादाबाद, जून 12 -- रेलवे में विभिन्न विभागों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए गुरुवार को अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। डीआरएम राज कुमार सिंह ने मंडल में 103 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। समारोह रेलवे के आफीसर्स क्लब में रेल सेवा पुरस्कार समारोह हुआ। पुरस्कार पाने वालों में डीपीओ अभिनव, डीआरएम के निजी सचिव एके रस्तोगी समेत प्रमुख अधिकारी रहे। इस दौरान कामिर्शियल, कार्मिक,लोको,इलेक्ट्रिक(टीआरडी),कैरिज एंड वैगन, इंजीनियरिंग आदि विभागों के अलावा कीमैन, एसएसई,ट्रैकमैन,सीनियर कार्मिशियल कम टिकट क्लर्क आदि पदों पर तैनात रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पर रितिका विश्वास ने नृत्य व मंडल सांस्कृतिक टीम ने गीत प्रस्तुत किए। इस समारोह में एडीआरएम पारितोष गौतम, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता,सीएमएस डा. इ...