रामपुर, मार्च 4 -- जिले में पंचायती राज विभाग की ओर से ओडीएफ प्लस गांवों में साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन आदि कार्य हुए हैं। गांवों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू हो चुका है, इससे ग्राम पंचायतों की आमदनी बढ़ गई है। ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में इन उत्कृष्ट कार्यों पर जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन को सम्मान प्राप्त हुआ है। तीन मार्च को राज्य स्तर पर पंचायती राज विभाग की एक कार्यशाला का आयोजन हुआ था। जिसमें मिशन निदेशक एवं निदेशक पंचायती राज ने जिले में हुए कामों की प्रशंसा की और डीपीआरओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...