नैनीताल, जनवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीएसए मैदान में पुलिस परेड आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम वंदना सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। डीएम ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कार्मिकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया। सम्मानित व्यक्तियों में सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल चंद्र आर्या, सहायक कृषि अधिकारी ममता जोशी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियान्त्रिकी सलाहकार जितेंद्र कुमार भाष्कर, नगर पंचायत लालकुआं के ईओ राहुल कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकार...