रुद्रपुर, मार्च 8 -- रुद्रपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा खेड़ा शिव मंदिर हाल में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम हुआ। जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा नेगी तथा स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना था। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। भारत सरकार की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत लाभान्वित छात्र को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं में सुपरवाइजर आशा जोशी, चाइल्ड हेल्पलाइन चांदनी, अस्मिता, केस वर्कर बबीता संगीता, मेघा, सोनाली आदि उपस्थित रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...