रिषिकेष, जनवरी 21 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में बुधवार को आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुष्पा तिवारी और मंजू जोशी को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ आरएसएस के हरिद्वार विभाग के संगठन मंत्री मनीष राय ने किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा केवल एक कार्य नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव है। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने वाले लोग ही सामाजिक चेतना को जीवित रखते हैं। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा प्रदान करने का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाजसेवियों के कार्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हैं और ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सेवा और संवेदनशीलता का भाव विकसित होता है। क...