कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा वर्ष 2025 के दौरान किए गए कार्यों, उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों एवं पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। बैठक में सिविल सर्जन कोडरमा डॉ. अनिल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल, कोडरमा में आयुष्मान भारत मद से अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया गया है, जिससे अब जिले के मरीजों को जटिल शल्य चिकित्सा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा अनुमंडलीय अस्पताल डोमचांच में ...