रांची, अगस्त 7 -- खूंटी, संवाददाता। जिला प्रशासन गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (बालिका), खूंटी के सभागार में नीति आयोग,भारत सरकार के संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त आर रॉनिटा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग, भारत सरकार अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड कर्रा एवं आकांक्षी जिला खूंटी द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण के विभिन्न इंडिकेटर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए नीति आयोग द्वारा खूंटी जिले को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आप सभी के कठिन परिश्रम, समर्पण और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। आप सभी इसके वास्तविक हकदार हैं। हमें इसी समर्पण भाव के साथ आगे भी कार्य करते र...