गुमला, अगस्त 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। नीति आयोग के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षी हाट शुभारंभ शनिवार को गुमला जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में भव्यता के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रमों के तहत सतत प्रगति,नवाचार और प्रशासनिक सफलता को पहचान देना तथा संबंधित अधिकारियों,कर्मियों और स्थानीय समुदायों को सम्मानित करना था। नीति आयोग द्वारा तय किए गए कुल 39 इंडिकेटर्स में से गुमला जिले और डुमरी प्रखंड ने स्वास्थ्य,पोषण, शिक्षा और कृषि जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। समारोह की मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा और विशिष्ट अतिथि डीडीसी दिलेश्वर महत्तो थे। डीपीओ रमण कुमार ने आकांक्षी कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इस दौरान उपस्थित अ...