देवघर, नवम्बर 13 -- देवघर,प्रतिनिधि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक गांधीग्राम शाखा में पदस्थापित सह झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा को बैंकिंग सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत अधिकतम खातों के सफल संचालन एवं एनपीएस फाइनल फ्रांटियर (फेज-II) अभियान (वित्तीय वर्ष 2024-25) में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया है। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन एक वैधानिक निकाय है, जो देश में पेंशन योजनाओं के नियमन और विस्तार के लिए उत्तरदायी है। इस प्रशस्ति-पत्र पर प्राधिकरण के कार्यकारी नि...