जौनपुर, दिसम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। उद्यान विभाग की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा परिसर में बुधवार को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पहले दिन किसानों को नवीन तकनीकी से खेती की जानकारी दी गई। उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। साथ ही मशाला और डेयरी उद्योग स्थापित करने वाले दो उद्यमियों को डमी चेक प्रदान किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिंह राणा ने किसानों से कहा कि वे एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत फल, शाकभाजी, मशाला, पुष्प की खेती, मशरूम उत्पादन इकाई, पाली हाउस, शेडनेट हाउस लगवाकर अपनी आय दोगुना कर सकते हैं। पर ड्राप मोर काप माइकोइरीगेशन योजनान्तर्गत ड्रिप इरीगेशन...