औरंगाबाद, जुलाई 19 -- स्टार्टअप संस्कृति को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उद्योग विभाग, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 14 जुलाई से 27 अगस्त तक सभी जिलों में यह आयोजन किया जा रहा है। जिला, प्रमंडलीय एवं राज्य स्तर पर यह आयोजन संपन्न होगा। औरंगाबाद जिले में 29 जुलाई को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, रफीगंज में इसका आयोजन होगा। इस अभियान के तहत जिले के अधिक से अधिक युवाओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु जिला उद्योग केन्द्र, औरंगाबाद एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद की टीम द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और सीतयोग कॉलेज, औरंगाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज...