धनबाद, जनवरी 27 -- धनबाद। गुरुनानक कॉलेज धनबाद में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कॉलेज शासी निकाय अध्यक्ष आरएस चहल ने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी। सचिव दिलजॉन सिंह ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही। प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्रों ने शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस एवं युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौके पर प्रो अमरजीत सिंह, डॉ. मीना मालखंडी, प्रो संजय सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...