गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम। सेक्टर-22 के रोटरी पब्लिक स्कूल में शनिवार देर शाम 38वां वार्षिक समारोह मनाया गया। इसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल कौशल और बच्चों की जन्मजात क्षमता के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। स्कूल बैंड ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम की धुनों पर बांसुरी वादन और स्कूल बैंड 'बीट ब्रिगेड' के ढोल और गूंजते बैगपाइप की गड़गड़ाहट के साथ हुई। कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों द्वारा एक अनोखा और रचनात्मक नाटक, 'क्यू की शक्ति-आईक्यू से परे' प्रस्तुत किया गया। यह एक संगीत नाटक था। जिसने आत्म-विश्वास - भीतर की शक्ति-की खोज को उजागर किया। भावनात्मक (ईक्यू), सामाजिक (एसक्यू), प्रतिकूलता (एक्यू), बुद्धिमत्ता (आईक्यू) और अभिभावक गुणांक (पीक्यू) के महत्व पर ज़ोर दि...