जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- कदमा उत्कल समाज की ओर से शनिवार को शोक सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इसमें पहलगाम की दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च उत्कल दुर्गा पूजा मैदान कदमा से आरंभ होकर रंकिणी मंदिर तक निकाला गया। समाज के सैकड़ों सदस्य हाथों में मोमबत्तियां लेकर मार्च में शामिल हुए और दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने अपील की कि हमसभी एकजुटता एवं शांति बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...