जमशेदपुर, जनवरी 19 -- उत्कल एसोसिएशन साकची और जमशेदपुर उत्कल समाज के संयुक्त तत्वावधान में कांदरबेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट में वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कल समाज के सदस्य परिवार सहित शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान गीत-संगीत, खेलकूद और सामूहिक वनभोज का सभी ने भरपूर आनंद लिया। समाज के सदस्यों ने आपसी एकजुटता बनाए रखने के साथ समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया। समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ. श्रीधर प्रधान, सचिव तरुण मोहंती सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...