जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- जमशेदपुर। उत्तर प्रदेश के गोंदा निवासी मनोज कुमार गुप्ता की रुपए एवं अन्य सामान पुरी ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस से चोरी हो गई। सोमवार को मनोज कुमार गुप्ता ने टाटानगर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। यात्री के अनुसार उसके बैग में 5 से 6 हजार रुपए एवं अन्य समान था। इधर दो अन्य यात्रियों ने भी चलती ट्रेन में चोरी का मामला 13 दिसंबर को टाटानगर रेल थाने में दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...