हापुड़, अक्टूबर 12 -- देहात थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निजामसर निवासी 12 किसानों ने भी कर्नाटक राज्य की कंपनी उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड और उसके कर्मचारियों के खिलाफ इगी का मुकदमा दर्ज कराया है। किसानों का आरोप है कि कंपनी ने आलू किसानों के साथ एक अनुबंध किया था। जिसमें उन्हें मुनाफे का लालच दिया गया। जिसके बाद उनकी रकम को कंपनी और उसके कर्मचारियों ने हड़प लिया। इससे पहले भी इस कंपनी के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। गांव मुरादपुर निजामसर निवासी किसान कमलेश, सचिन, आवेश, मगनवीर, नीतू, सुखपाल, मदनपाल, युद्धवीर, मोनू, सुशील, रामनिवास और धर्मवीर ने बताया कि जनपद में किसानों का उत्कल ट्यूबर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा अनुबंध खेती के तहत आलू की खेती कराई गई थी। अनुबंध की शर्तों के अनुसार जनपद के किसानों द्वारा कं...