सिमडेगा, मार्च 9 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। उत्कलीय ब्राहाण सेवा संघ जिला इकाई ने रविवार को प्रखंड के कोनमेरला गांव निवासी यदुमणि सामंत के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। संघ के जिलाध्यक्ष विदया बंधु शास्त्री, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर आचार्य और दिलीप कुमार पंडा रविवार को दिवंगत यदुमणि सामंत के घर पहुंचे यहां उन्होंने दिवंगत के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। इसके बाद दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के द्वारा दिवंगत की पत्नी सत्यभामा देवी को संघ की ओर से आर्थिक सहयोग भी किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष विदया बंधु शास्त्री ने कहा कि संघ हमेशा परिवार के साथ खड़ा रहेगा। मौके पर समाज के पुरोहित गदाधर दास, कार्तिक द्विवेदी, रविंद्र नाथ, दुर्गा दास, संतोष पंडा, सुनील नाथकर, दामोदर दुबे आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...