प्रयागराज, अगस्त 13 -- आशुतोष मेमोरियल स्कूल धनैचा मलखानपुर में विद्यार्थी मंत्रिमंडल को हंडिया के पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने शपथ ग्रहण कराई। उत्कर्ष पांडेय को हेड ब्वॉय, आर्या सिंह को हेड गर्ल, प्रशांत सिंह को खेलकूद कैप्टन और रिया तिवारी को उप कैप्टन, रक्षिता कुशवाहा को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी और आकृति मिश्रा को उप प्रभारी के रूप में शपथ दिलाई। इसके अलावा रेड हाउस के कैप्टन और उप कैप्टन के रूप में क्रमशः साक्षी यादव और सृष्टी यादव, ब्लू हाउस के लिए राजपाल यादव को कैप्टन और आर्या यादव को उप कैप्टन, येलो हाउस के लिए हर्शित मौर्या को कैप्टन और हर्शिता उपाध्याय को उप कैप्टन, ग्रीन हाउस के लिए श्रेयांश तिवारी को कैप्टन और अभय यादव को उप कैप्टन के रूप में शपथ दिलाई गई। विद्यालय की अनुशासन समिति में शुभ तिवारी, संस्कार मौर्या, शालिनी या...