दरभंगा, जून 9 -- दरभंगा। भारतीय संस्कृति और संस्कृत के गौरवपूर्ण पुनर्जागरण के लिए कुंभ नगरी नासिक में आयोजित चौथे उत्कर्ष महोत्सव में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व नोडल पदाधिकारी डॉ. रामसेवक झा कर रहे हैं। आठ से 10 जून तक आयोजित इस महोत्सव में देशभर से जुटे विद्वान संस्कृत के विकास व संवर्धन के लिए गहन मंथन में जुटे हुए हैं। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली, श्रीलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली तथा राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में संस्कृत के नवाचार, शिक्षण और शोध की दिशा में भावी योजनाओं पर विचार विमर्श कर राष्ट्रीय व वैश्विक संदर्भों में संस्कृत की भूमिका को रेखांकित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्द...