सहारनपुर, नवम्बर 17 -- लाला पूरण चंद साहनी मैमोरियल इंटर कॉलेज नूरपुर में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यर्थियों को पुरस्कृत किया गया। अंतिम दिन रस्साकशी में कक्षा 12वीं की टीम प्रथम और कक्षा 9 की टीम द्वितीय स्थान पर रही। जबकि खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्राओं ने प्रथम और कक्षा 11वीं की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान 200 मीटर दौड में अखिलेश प्रथम और विशांत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हैड पुष्कर मिश्र ने पुरस्कृत किया। विद्यालय प्रबंधक गिरीश कोहली, प्रधानाचार्या सुनीता शाही और पीटीआई मनोज पुंडीर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मधुलिका तं...