बागपत, मई 21 -- बरनावा के श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल लाक्षागृह पर मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसमें वार्षिक परीक्षाफल परिणाम व विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले ब्रह्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य आचार्य अरविंद कुमार शास्त्री ने कहा कि महनत ही सफलता की कुंजी है। ब्रह्मचारी लक्ष्य निर्धारित कर महनत कर सफलता को प्राप्त करें। इस दौरान उन्होंने परीक्षाफल परिणाम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 9 के वाशु, ईशान, दिव्यांश, 10 के देव, हरीश, रामनारायण, 11 के सांई, मंदीप, पारस, 12 के अर्जुन, अंशु, वंश त्यागी, शारीरिक और बौद्धिक कार्यक्रम में शांतनु, दिव्यांश, तनिष्क, प्रियांशु, आदित्य, दौड़ में मोहित, दक्ष, यश, आदित्य सहित करीब 60 ब्रह्मचारियों को 50 ब्रह्मचारियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृ...