कानपुर, जुलाई 6 -- कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रही जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्रीनपार्क रेड और ब्लू एकादश के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें उत्कर्ष की शतकीय पारी की मदद से ग्रीनपार्क रेड एकादश ने ग्रीनपार्क ब्लू एकादश को 133 रन के बड़े अंतर से हराया। रविवार को ग्रीनपार्क रेड एकादश ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। टीम की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज उत्कर्ष ने 51 गेंद पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। हर्ष ने 20 रन और फैजान ने 29 रन बनाए। जवाब में ग्रीनपार्क ब्लू एकादश की टीम 16.1 ओवर में 73 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से आर्यन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। अंश, आलेख और दिव्यांश खाता भी नहीं खोल सके। गेंदबाजी में यथार्थ ने चार और कप्तान रुद्रा ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। मैच...