धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ओडिशा के भुवनेश्वर में मंगलवार को आयोजित उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कान्क्लेव का शुभारंभ हुआ। कान्क्लेव में आईआईटी आईएसएम धनबाद ने भी हिस्सा लिया। उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि उत्कर्ष ओडिसा में आईआईटी आईएसएम धनबाद भी अपना योगदान दे सकता है। माइनिंग सेक्टर में नए-नए टेक्नोलॉजी का उपयोग हो सकता है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग व मशीन लर्निंग का उपयोग व टैक्समिन की ओर से तैयार किए जा रहे नए-नए टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...