अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ की उत्कर्षा सैनी ने 117 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता जौनपुर के सिग्रामऊ स्थित राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज में 16 से 19 सितंबर तक आयोजित हुई। उत्कर्षा ने राष्ट्रीय पदक विजेता राधिका को हराकर अपने विद्यालय लेफ्टिनेंट नाहर सिंह इंटर कॉलेज के साथ जनपद का नाम भी रोशन किया है। एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन और जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित किया। उत्कर्षा सैनी, उनकी मां व और कोच को एएमयू जिम्नेजियम हॉल में स्मृति चिह्न दिए गए। ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के सचिव डॉ. आजम मीर ने कहा कि जब बेटियां खेलों के मैदान में स्वर्ण पदक जीतती हैं तो समाज का गौरव बढ़ता है। ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने कहा...