मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अगले चार-पांच दिनों तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ने के आसार हैं। साथ ही वातावरण में नमी की अधिकता से वाष्पीकरण की गति तेज रहेगी। इस कारण उमस परेशान करेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को इसका पूर्वानुमान जारी किया। पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में मानसून के प्रवेश में करीब एक सप्ताह की देरी हो सकती है। उसके बाद झमाझम बारिश के आसार दिख रहे हैं। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में मानसून का प्रवेश 15 से 20 जून के बीच होने की संभावना है। अभी यह उत्तर बंग इलाके में आकर पिछले एक सप्ताह से रुका है। हालांकि, इस साल मई में जिस तरह से समय से पहले ही बंगाल की खाड़ी में मानसून का प्रवेश हुआ था, उससे जिले में तीन से चार दिन पहले ही मानसून के प...