नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार चुनाव में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी रणनीति में बदलाव किया है। पार्टी ने समाजवादी पार्टी से किनारा करते हुए अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में अपने दम पर मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन की स्थिति और भविष्य की रणनीति को लेकर दस जनपथ पर बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले सभी सांसद मौजूद थे। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ नहीं, बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के इस फैसले को जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और वर्ष 2027 चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। बिहार में सीट बंटवारे को लेकर राजद और उत्तर ...