औरंगाबाद, मई 17 -- नवीनगर प्रखंड के रामपुर पंचायत के लभरी गांव के पास उत्तर कोयल नहर पर पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने नहर निर्माण कार्य रोक दिया है। लभरी गांव के ग्रामीणों की मांग है कि गांव के पास नहर पर पुल बनाया जाए। इधर नहर निर्माण का काम तेजी से चल रहा था लेकिन पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लभरी गांव के पास काम बंद करवा दिया है। मामला को गंभीर होते देख ठेकेदार ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही नवीनगर सीओ निकहत प्रवीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। सीओ ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। सीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर काम रोका है। कई घंटे तक समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग को आवेदन भी दिया है। उनका कहना है कि वे सभी किसान हैं। ग...