बलरामपुर, नवम्बर 8 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उतरौला से मनकापुर होते हुए अयोध्या तक जाने वाली बस सेवा का शुभारंभ शनिवार से शुरू किया गया है। अब क्षेत्रवासी सुबह सात बजे से उतरौला से रेहरा बाजार, मनकापुर होते हुए अयोध्या तक सीधी बस सेवा का लाभ उठाकर अयोध्या तक की यात्रा कर सकते हैं। उसके बाद शाम साढ़े तीन बजे से अयोध्या से चलकर यह बस उतरौला को वापस आएगी। इस बस सेवा के शुरू होने से देवी पाटन मंदिर से अयोध्या जाने का मार्ग सुलभ हो जाएगा। उतरौला से अयोध्या को जाने वाली बस सेवा शुरू हो जाने से क्षेत्रीय लोगों को रेहरा बाजार, मनकापुर व नबाबगज से अयोध्या जाने में आसानी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...