बलरामपुर, नवम्बर 7 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले भर में शुक्रवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। शुचितापूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर गायत्री परिवार की ओर से सभी केंद्रों पर नोडल तैनात किए गए थे। जिनकी देखरेख में परीक्षा कराई गई। बड़ी संख्या में बच्चों ने परीक्षा में शामिल हुए। उतरौला संवाद के अनुसार। कस्बे के केएमजे एक्टिविटी स्कूल में संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा से पूर्व विद्यालय के प्रबंधक समीर रिज़वी ने कहा कि इस परीक्षा के तहत छात्र-छात्राओं को देश की पवित्र नदियों, पर्वतों, मंदिरों, झीलों, नगरों, इमारतों आदि समेत सामान्य ज्ञान का अध्ययन कराया जाता है।वर्तमान समय में हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन कराया गया है। प्रधानाचार्य हिमां...