बलरामपुर, दिसम्बर 19 -- उतरौला/पचपेड़वा,संवाददाता। निकायों में शुक्रवार को भी अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। सड़क पटरियों पर बनाए गए टीनशेड व नालों पर बने पक्के लिंटर्ड को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान कुछ लोगों की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई में भेदभाव का भी आरोप लगाया गया। बुलडोजर से हो रहे क्षति को देखते हुए कइयों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया। निकायों की ओर से अतिक्रमण हटाने के साथ ही संबंधित लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने को लेकर सूचीबद्ध कर रही है। जल्द इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी थमाई जाएगी,ताकि दोबारा कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। उतरौला नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पुष्पांजलि होटल से बस स्टेशन तक चलाया गया। नगर पालिका की टीम ने सड़क की पटरियों और नालियों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान 2...