बलरामपुर, अप्रैल 7 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। लगभग 150 वर्ष पहले स्थापित हुई नगर पालिका परिषद उतरौला के अधिशासी अधिकारी को अब तक आवास नहीं मिल पाया है। विगत दिनों आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी के आवास बनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया था। लेकिन अभी तक आवास का निर्माण नहीं हो सका। उतरौला नगर में ईओ नपाप के लिए आवास न होने से उन्हें जिला मुख्यालय पर किराए के मकान में रहकर प्रतिदिन उन्हें उतरौला आना-जाना पड़ता है। इससे धन की भी काफी क्षति उठानी पड़ती है। इस समस्या को देखते हुए अधिशासी अधिकारी के लिए आवास बनाने के लिए बोर्ड ने प्रस्ताव पारित किया था। इसको लेकर नगर में जल निगम कार्यालय उतरौला के बगल की भूमि चिन्हित की जा चुकी है। लेकिन अभी तक ईओ के लिए अवास का निर्माण नहीं हो सका। इस सम्बन्ध में नप...