बलरामपुर, सितम्बर 18 -- उतरौला, संवाददाता। शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक गतिविधियों में लगातार प्रगति कर रहा उतरौला नगर परिवहन सुविधाओं के मामले में अब भी पिछड़ेपन का शिकार है। बलरामपुर जनपद की सबसे पुरानी और ऐतिहासिक तहसील माने जाने वाले उतरौला का प्रमुख यातायात केंद्र उतरौला बस स्टॉप लंबे समय से सरकारी उदासीनता का प्रतीक बना हुआ है। वर्षों पूव बने इस बस स्टैंड पर आज तक यात्रियों के लिए बुनियादी इंतज़ाम नहीं किए गए। पेयजल के लिए निजी दुकानों और होटलों पर निर्भर रहना पड़ता है। सार्वजनिक शौचालय जर्जर हालत में वर्षों से बंद पड़े हैं, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बरसात और तपती धूप में यात्रियों को खुले में घंटों खड़ा रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति न केवल यात्रियों के लिए असुविधा पैदा कर...