बलरामपुर, सितम्बर 21 -- उतरौला,संवाददाता। उतरौला बस स्टेशन पर आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सकेगी। हिंदूस्तान की ओर से प्रकाशित खबर को क्षेत्रीय विधायक ने संज्ञान लिया है। विधायक निधि से सार्वजनिक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भेजा है। विधायक के इस कदम से काफी समय से परेशानी उठा रहे यात्रियों को राहत मिलेगी। उतरौला बस स्टॉप कई साल पहले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। यह शौचालय देखभाल के अभाव में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। हर रोज सैकड़ों की संख्या में लंबी दूरी तय कर बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को शौचालय न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिला यात्रियों के सामने दिक्कत होती है। इन समस्याओं को देखते हुए शनिवार को हिंदुस्तान ने उतरौला में बस ...