बलरामपुर, सितम्बर 1 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला नगर में अतिक्रमण के चलते लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि अतिक्रमण के कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। नगर क्षेत्र में दुकानदार नालियों से बाहर पटरियों तक अपनी दुकानें सजाकर अतिक्रमण किए हुए हैं। जिसके चलते सड़क पर चलने वाले लोगों को आवागमन में खासा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। नगर में सड़क पटरियों पर अतिक्रमण के चलते राजकीय इंटर कॉलेज, मोहम्मद यूसुफ इंटर कॉलेज के साथ अन्य गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नगर के प्रमुख मार्ग जैसे आसाम रोड चौराहा, पुरानी तहसील मार्ग, नगर पालिका कार्यालय से लेकर गोंडा मोड़ तक जगह-जगह अतिक्रमण दिखाई दे रहा है। दुकानदारों द्वारा पटरियों और सड़कों पर कब्जा कर लिया गया है। स्था...