बलरामपुर, अक्टूबर 22 -- उतरौला,संवाददाता। साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को देखते हुए उतरौला कोतवाली में साइबर हेल्प यूनिट स्थापित की गई है। यह यूनिट एक लाख रुपये तक के फ्रॉड से जुड़े मामलों का दर्ज कर उनकी जांच व समस्या का निस्तारण कराएगी। अभी तक खातों से धन निकाले जाने समेत अन्य साइबर क्राइम के मामलों की शिकायत के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी। साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बलरामपुर भी इससे अछूता नहीं है,बल्कि फ्रॉड के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब तक सामने आए फ्रॉड के मामलों के आंकलन के आधार पर पुलिस ने उतरौला में साइबर हेल्प डेस्क यूनिट संचालित किया है। यह यूनिट एक लाख रुपये तक के फ्रॉड से जुड़े मामलों को रजिस्टर करेगी। उसकी अपने स्तर से जांच करेगी। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि साइबर अपराध आधुनिक युग ...