बलरामपुर, जून 27 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उतरौला तहसील के उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर का स्थानांतरण उपजिलाधिकारी इटावा में होने के बाद शासन ने अभी यहां किसी भी एसडीएम की तैनाती नहीं की है। उपजिलाधिकारी उतरौला का पद रिक्त होने के बाद उनके न्यायालय पर वादों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। वहीं आगामी त्योहार मोहर्रम के अगले माह में होने से उतरौला में शांति व्यवस्था व प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है। अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने शासन को भेजे गए पत्र में एसडीएम उतरौला के पद पर तत्काल तैनाती की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...