लखनऊ, अक्टूबर 12 -- स्टेटस रिपोर्ट- -उतरेठिया स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कराया जा रहा है काम -एक साल से अधिक समय से अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। अमृत भारत योजना के तहत उतरेठिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुनर्विकास का काम किया जा रहा है। लगभग एक साल से अधिक समय यहां चल रहे कार्य के दौरान अब तक स्टेशन के मुख्य भवन का ढांचा ही तैयार किया जा सका है। जबकि, सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य इसी साल दिसंबर तक का है। यहां धीमी गति से हो रहे काम के चलते यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधा के लिए अभी और इंतजार करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से छह अगस्त 2023 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से देश भर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया था। अमृत भारत योजना ...