गोरखपुर, सितम्बर 23 -- डोमिनगढ़, हिन्दुस्तान संवाद सदर तहसील के डोमिनगढ़ क्षेत्र के उतरासोत गांव के पास राप्ती नदी का दबाव कुछ कम होने से कटान की रफ्तार भी थमी है। जिससे ग्रामीणों में कुछ हद तक राहत है। वहीं, बाढ़ से घिरे बहरामपुर, उत्तरी कोलिया, शेरगढ़, बईरबगवा, तकियाघाट आदि गांव में दर्जनों परिवार बाढ़ की दुश्वारियां झेल रहे हैं। उत्तरी कोलिया में प्राइमरी और उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी भरने से स्कूल को बंद कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ इन गांवों में पांच नाव लगी है। जिसे ग्रामीण नाकाफी बता रहे हैं। सोमवार को रोहिन का जलस्तर घटने और राप्ती का बढ़ने से मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। कोलिया गाहासाड़ तटबंध के उतरासोत गांव के पास बनाए गए ठोकर नंबर छह से लेकर सात, आठ से लेकर नौ तक कटान का दायरा बढ़ गया था। राप्ती नदी के कटान को देखते...