बदायूं, मई 4 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मुढ़ा के पास राम गंगा नदी में उतराता मिले युवती के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में मौत का कारण फंदा लगाने यानि हैंगिंग से होना पाया गया है। पुलिस के ने बताया कि युवती ने 29 अप्रैल को फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। घटना के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का जल प्रवाह कर अंतिम संस्कार कर दिया था।दातागंज पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए तो पहचान कोतवाली क्षेत्र के भटौली निवासी नेमचंद्र की 20 वर्षीय पुत्री मधु कश्यप के रूप में हुई। पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मधु ने 29 अप्रैल को घर की छत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसी दिन मधु के चाचा मोरपाल की बेटी की शादी थी और घर में रिश्तेदारों की भीड़ थी। इसी दौरान मधु ने यह कदम उठा लिया। परिजनों न...