गंगापार, नवम्बर 10 -- उतरांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत धार्मिक, सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग में लाये जा रहे अवैध लाउडस्पीकरों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र के बलीपुर, बासगीत, जलालपुर, भोपतपुर, कटहरा, उतराव, इनायत पट्टी सहित कई गांवों में लाउडस्पीकरों की आवाज को मानक के अनुसार कराया गया। धार्मिक सार्वजनिक स्थलों के लाउडस्पीकर संचालको को नियमों का पालन करने व ध्वनि यंत्रों का उपयोग निर्धारित मानकों के अनुसार रखने के सम्बन्ध में हिदायत दी गई। एसीपी हंडिया सुनील सिंह ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण एक गंभीर सामाजिक समस्या है। धार्मिक स्वतंत्रता के साथ-साथ सभी नागरिकों की शांति का अधिकार भी समान रूप से महत्वपूर्ण है । इसलिए किसी भी स्थान पर निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि प्र...