गंगापार, जून 4 -- बीते दो सालों में उतरांव थाने का सौंदर्यीकरण लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहां पहले थाने की टूटी बाउंड्रीवाल, दुर्घटनाओं के चलते थाने में जमा किए गए वाहन व टूटी इमारतें थी वहीं अब पूरे थाने का कायाकल्प सरकारी व स्थानीय लोगों की मदद से कर दिया गया है। थाने की सज्जा के लिए लगाए गए विभिन्न प्रकार के फूल लोगों को अनायास अपनी तरफ आकर्षित करते है। थाना उतरांव सही मायनों में जिला के अन्य थानों के लिए आदर्श बना हुआ है। जिसका कारण हाल में हुए कायाकल्प, थाने का सौंदर्यीकरण, उपलब्ध हुए संसाधन और पब्लिक के साथ मैत्रीपूर्ण पुलिसिंग व्यवस्था है। सैदाबाद फूलपुर मार्ग पर मौजूद थाना परिसर की सुंदरता हर आने जाने वाले आम व खास को बरबस ही अपनी ओर खींचते प्रतीत होते हैं। सुंदरता सिर्फ रंग रोगन से युक्त दीवारों की ही नहीं बल्कि प...