बलिया, अगस्त 12 -- बलिया, संवाददाता। गंगा का बाढ़ का पानी अब कम हो रहा है। हालांकि इसके बावजूद उतरतीं लहरों से चक्की नौरंगा समेत अन्य कई जगहों पर कटान तेज हो गया है। बाढ़ के पानी में डूबे सेमरिया ढाला से शिवपुर जाने वाला सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। बाढ़ से प्रभावित अन्य गांवों में भी सड़के टूट गयी हैं। रामगढ़, हिसं के अनुसार बैरिया तहसील के नदी पार की ग्राम पंचायत नौरंगा के पुरवा चक्की-नौरंगा में सोमवार को भी कटान का दौर जारी था। गंगा की उतरतीं लहरों से कच्चे-पक्के मकान नदी में विलीन हो रहे हैं। सोमवार को गांव के नगरजीत राम व मोती राम के पक्के मकान कटान की जद मे आ गये। गंगा की लहरे अब दीवार से टकरा रही है। ऐसे में कुछ घंटों में मकानों के पानी में समाहित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। यहां के अधिकांश परिवार पिछले एक सप्ताह से बक्सर...